चोर उचक्के बन रहे हैं राहगीरों की परेशानी, पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था ध्वस्त सूनसान एरिया का उठाते हैं लाभ

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बालजी हिंदी दैनिक
तहसील तरबगंज..
चोरी एक बहुत गंभीर समस्या है जो व्यक्तिगत के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी प्रभाव डालती है ।
चोरी का एक अजब गजब तरीके नवयुवक अपना रहे हैं जो चलते राहगीरों के लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन रहे हैं ।बताते चलें आजाद नगर के पास एक पुल्हिया से लेकर विजयनगर बाजार के बीच में एक बहुत बड़ा बाग है जो लगभग एक डेढ़ किलोमीटर तक फैला हुआ है ।यह क्षेत्र बहुत ही सूनसान है इस सूनसान क्षेत्र में तमाम चोर उचक्के सड़क के किनारे समूह में अक्सर खड़े मिल जाया करते हैं जो नशा आदि किया करते रहते हैं । पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था इस क्षेत्र में बिल्कुल नल एंड वाइड है और इसी सुनसान क्षेत्र में चोर उचक्के मौके का फायदा उठाते हैं। बताते चले वेद प्रकाश गुप्ता जो पकड़ी के निवासी हैं वह अपनी पत्नी को लेकर के गोंडा रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे और जैसे ही आजादनगर पुल्हिया के पास पहुंचते हैं तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बगल में गाड़ी लगा करके उनकी पत्नी जो कान में लगभग 7 ग्राम का झाला पहने हुई थी, लगभग रात 8:00 बजे कान से छीन करके भागने में सफल हो गए हो हल्ला वहां पर किया गया पर किसी ने किसी तरह की मदद नहीं की ।
सवाल यह उठता है कि जब वह सूनसान क्षेत्र है पुलिस और हल्का सिपाही उस क्षेत्र में गस्त क्यों नहीं लगाते हैं ?
आए दिन इसी तरह की घटनाएं होती रहती हैं वेद प्रकाश गुप्ता ने तरबगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है जिसकी जिसकी जांच मौके पर पहुंच करके अनिल एस आई तरबगंज ने किया है और जांच की प्रक्रिया अभी चल रही हैं ।
परंतु सवाल यह उठता है कि ऐसा क्यों हो रहा है?
राहगीरों की मांग है कि क्षेत्र में रात में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए विशेष करके बाग या पुलिया के आसपास अगर संदिग्ध लोग दिखें तो उन पर विशेष कार्यवाही की जाए।
यही नहीं रात में लगभग हर मौजे के पुलिहो पर कुछ शरारती तत्व नशाखोरी करते हुए रात में मिल जाया करते हैं इन पर विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए