चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, लाखों की चोरी से दहशत में ग्रामीण

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर/सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पठानन पुरवा मधवापुर मजरे राजपारापुर में बीती रात हुई लाखों की चोरी ने पुलिस की सक्रियता और गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौलाना अतीक पुत्र कलीम खां के घर में चोरों ने मकान के पीछे बने शौचालय के ऊपर से छत पर चढ़कर मकान के अंदर घुसकर दो कमरों का दरवाजा खोलकर उसमें रखे बक्से और अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली।
चोरों ने दो सोने के हार, तीन जोड़ी सोने के झाले, सात जोड़ी पायल, चार सोने के कंगन, दो चांदी की बाल चोटी, एक चांदी की बाल क्लिप और पच्चीस हजार रुपये नकद सहित कुल सात लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। रात करीब डेढ़ बजे पड़ोस के मकान से हुए शोर की आवाज सुनकर जब परिवार वाले उठे तो उन्होंने अपने मकान के खुले दरवाजे और बिखरा सामान देखा, जिससे उन्हें अपने घर में चोरी होने का पता चला।
ग्रामीणों में इस चोरी की घटना से दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि पुलिस की गश्त व्यवस्था न होने के कारण चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।