उत्तर प्रदेशसीतापुर
चोरों ने बीती रात धावा बोलकर तीन गुमटियों के ताले तोड़ किया हाथ साफ

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर, सीतापुर
सदरपुर के पोखराकलां में चोरों ने बीती रात धावा बोलकर तीन गुमटियों के ताले तोड़ करीब तीस हजार की संपत्ति चोरी कर ली। घटनाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पोखराकलां के रमेश चंद्र अवस्थी पुत्र परसुराम की सड़क के किनारे रखी पान की गुमटी का ताला तोड़कर दो हजार की नकदी समेत पांच हजार रूपए सामान,
शिव सागर गुप्ता पुत्र साधू गुप्त की गुंमटी का ताला तोड़कर पांच हजार की सामान, हेमराज पुत्र लल्लूराम की गुमटी का ताला तोड़कर 10 हजार की नकदी व सात हजार का सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घटनाओं की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है।