निगोहा में चोरों ने कपड़े मोबाइल चोरी किए

निगोहां। संवाददाता
बुधवार रात निगोहां कस्बे में एक समाजसेविका के घर मे बेखौफ चोरों ने छत के रास्ते से घर मे घुसे और नगदी सहित मोबाइल फोन उठा ले गए। इसके अलावां पड़ोस में किराए पर रह रहे बीफार्मा के छात्रों की ड्रेस और कपड़े उठा ले गए। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की पुलिस मामले की जांच कर रही।
निगोहां कस्बा निवासी प्रीति बाजपेई ने शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार रात वह अपने कमरे में परिवार समेत सो रही थी उसका देवर लोकेश बाजपेई भी अलग कमरे में सो रहा था तभी देर रात छत के रास्ते से घर मे घुसे चोरों ने देवर की जेब से पांच हजार नगदी सहित कीमती मोबाइल फोन उठा ले गए। इसके अलावां पड़ोस में किराए पर रह रहे बीफार्मा के छात्र तन्मय व अविनाश के ड्रेस सहित अन्य कपड़े उठा ले गए। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की पुलिस मामले की जांच कर रही।