सात दिवसीय कृष्ण कथा का तीसरा दिवस हुआ संपन्न

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सिधौली/सीतापुर। कस्बे के नरोत्तम नगर उत्तरी मे सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण चन्द्र पाण्डेय के आवास पर चल रही सात दिवसीय श्री कृष्ण कथा के तीसरे दिवस पर कथावाचक पं० मनोज दीक्षित शास्त्री महराज ने ध्रुव के चरित्र चित्रण का वर्णन करते हुए महान भरत के जीवन परिचय के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया तथा भागवत कथा श्रवण करने से मानव जाति को सुख-समृद्धि का आनंद प्राप्त होता है। महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता वह कामना पूरी होती है। भगवान जब अपने भगत पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है।आयोजक कृष्ण चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कथा का समापन मंगलाव होगा तथा बुद्धवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा वहीं प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा पाठ भी जारी है इस मौके पर डाक्टर ओम प्रकाश पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्र, छविनाथ मिश्र, कैलाश चन्द्र बाजपेई, संतोष शुक्ला,धर्मेन्द्र पाण्डेय, रजनीश पाण्डेय,बृजेन्द्र पाण्डेय,अनुराग पाण्डेय, सच्चिदानंद शुक्ल, रामू मिश्र,पुतान द्विवेदी,प्रदीप मिश्र व छोटू सिंह सहित सैकड़ों भक्तों ने कथा का रसपान किया।