उर्स मेले में युवक से मारपीट, जान से मारने की धमकी

मोहनलालगंज। लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र में आयोजित काजी साहब के उर्स के दौरान बीती रात एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित मोहम्मद हसनैन निवासी चौधराना, नगराम ने आरोप लगाया है कि 8/9 अप्रैल की रात लगभग 12:30 बजे वह अपने मित्र सद्दाम के साथ उर्स मेले में मौजूद था।
हसनैन के अनुसार, मिठाई लेने के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के चलते उसका पैर नाली में चला गया, जिससे गंदे पानी की छींटे पास खड़े साजिद पुत्र स्व. जुबैर और उसके साथ मौजूद 5-6 अज्ञात लोगों पर पड़ गईं। यह बात विपक्षियों को नागवार गुजरी और बिना कोई बातचीत किए उन लोगों ने हसनैन की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।घटना से मेले में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद रईस अहमद और निज़ामुद्दीन ने बीच-बचाव कर हसनैन की जान बचाई। मारपीट में पीड़ित के हाथ, पैर, पेट और पीठ में चोटें आई हैं।हसनैन ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी और अब थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।