चलती बिजली लाइन में फेंकने से किशोर झुलसा, डीजे बंद करने के शक में हुई मारपीट

मोहनलालगंज। लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के मंगटईया गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बंद करने के शक में एक किशोर के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। आरोप है कि गांव के एक युवक ने अपने दो भांजों के साथ मिलकर टेंट कर्मचारी किशोर की पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे चलती बिजली लाइन के नंगे तारों पर फेंक दिया। करंट की चपेट में आने से किशोर गंभीर रूप से झुलस गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
घटना के संबंध में पीड़ित की मां पूजा, जो कि निगोहां थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेनीगंज गांव की रहने वाली एक विधवा हैं, ने पुलिस में तहरीर दी है। शिकायत में बताया गया है कि उनका 18 वर्षीय बेटा चमन एक टेंट हाउस में कार्य करता है और बुधवार की रात मंगटईया गांव में एक शादी समारोह में टेंट लगाने गया था।
पूजा ने आरोप लगाया कि रात्रि लगभग 12 बजे उनका बेटा डीजे के पास बैठा हुआ था, तभी मंगटईया निवासी अमित कुमार रावत अपने दो भांजों के साथ वहां पहुंचा। डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद में तीनों ने चमन की बेरहमी से पिटाई की और इसके बाद उसे दौड़ते करंट के नंगे तारों पर फेंक दिया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चमन के परिवारीजनों को सूचना दी और उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस गंभीर मामले में निगोहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग है।
यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति पर हमले का नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।