सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने हेतु तहसील समांधान दिवस में दिया सिकायती पत्र

मिश्रित सीतापुर / तहसील मिश्रित अंतर्गत परगना मछरेहटा की ग्राम पंचायत बड़रावां के मजरा सरैंया निवासी संकटा प्रसाद अवस्थी पुत्र चंद्रभाल अवस्थी ने आज जिलाधिकारी के तहसील समांधान दिवस में एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि सरैंया में स्थित खलिहान की भूमि गाटा संख्या 241 पर गांव के दबंग सुंदर पुत्र नत्था ने मड़हा , चन्नी , लैट्रीन , हांथ कोल्हू व निजी इंडिया मार्का नल में समर डालकर अवैध कब्जा कर लिया है । इस सरकारी भूमि से वह अवैध कब्जा हटवाने हेतु तहसील से लेकर उच्चाधिकारियों को दर्जनों बार सिकायती पत्र दे चुके है । लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल झूंठी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को भ्रमित करते हुए अवैध कब्जेदार पर सहानुभूति कर रहा है । आरोप है । कि उसने 19 अप्रैल को तहसील समांधान दिवस में भी सिकायती पत्र दिया था । परन्तु वह ठंढे बस्ते में दफन हो गया । कोई कार्यवाही नही हुई । काफी प्रयासो के बाद तहसीलदार व्दारा राजेश , सुन्दर व बिन्द्रा के विरुध्द धारा 67 की कार्यवाही की गई है । जिसकी तारीख पेशी 8 मई नियत है । पीड़ित ने आज तहसील समांधान दिवस में जिलाधिकारी को मांमले का सिकायती पत्र देकर सुरक्षा बल के साथ सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है । इस सम्बंध में तहसीलदार ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध धारा 67 की कार्यवाही की गई है । सीघ्र ही सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा ।