उत्तर प्रदेशसीतापुर
ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर

बाइक चालक इलाज के दौरान हुई मौत।
रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर (सीतापुर)
सदरपुर के कोठिला के राम मिलन (60) चेतराम बाइक से बाजार जाने के लिए शुक्रवार की शाम निकले थे। कोठिला-हाजीपुर मार्ग पर बखारी प्राथमिक विद्यालय के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे राम मिलन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान राम मिलन की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है।