मैनपुरी जिले में यातायात महा का हुआ शुभारंभ , कैंप लगाकर चालकों को दी जानकारी, ट्रैफिक पुलिस ने निकाल यातायात रैली, यातायात रैली को डीएम और एसपी ने हरी झंडी देकर किया रवाना

उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
जिले में यातायात के नियमों का पालन व वाहन चालकों को नियमों की जानकारी न होने के कारण प्रतिवर्ष सैकड़ो लोग लोग सड़क दुर्घटना में कल के काल में समा जाते हैं इस पर नियंत्रण पानी के उद्देश्य से प्रदेश सरकार प्रति वर्ष नवंबर के माह में लोगों को यातायात नियम के बारे में जानकारी देने का जिम्मा ट्रैफिक पुलिस को सौप है जो गलत वाहन चलाने वालों को नियमों के अनुसार पालन करने की हिदायत देने का काम करेंगे जिसके चलते आज से मैनपुरी में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार जनपद मैनपुरी में 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक यातायात महा का आयोजन किया गया जो पूरे महा चलेगा जिसके लिए आज जिले की ट्रैफिक पुलिस ने महाराजा तेज सिंह तिराहे पर कैंप लगाकर यातायात मा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शिरकत करने जिले के जिलाधिकारी अंजनी कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटते हुए मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किए इसके अलावा वहां मौजूद वहान चालको एवं दो पहिया वाहन के चलाने वाले लोगों को यातायात नियमों के अनुसार चलाने की सलाह दी और पूरी जानकारी भी दी इस अवसर पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के अलावा क्षेत्राधिकार सुभाष चंद्र आज लोगों ने संबोधित करते हुए यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम के दौरान यातायात महा के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक रैली भी निकाली गई रैली को जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पुलिस द्वारा निकाली गई यह रैली ने शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए बड़े-बड़े चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों जागरुक करने का काम किया