प्रशिक्षण प्राप्त ऐसे प्रशिक्षु जिन्होंने उपस्थिति के समय आवेदन फार्म सबमिट किया है एवं मानदेय की धनराशि उन्हे प्राप्त नहीं हुई है, वे 02 दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना करें सुनिश्चित

प्रयागराज : महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान,लखनऊ द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को निर्धारित उपस्थिति के आधार पर मानदेय दिये जाने की व्यवस्था की गयी थी। तत्क्रम में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं में बोटमैन/वेण्डर/टैक्सी ड्राइवर श्रेणी अंतर्गत कुछ प्रशिक्षु के बैंक विवरण सही उपलब्ध न होने के कारण मानदेय धनराशि दिया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। अतएव बोटमैन/वेण्डर/टैक्सी ड्राइवर श्रेणी में ऐसे प्रशिक्षु जिन्होंने एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है व उपस्थिति के समय आवेदन फार्म क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय,प्रयागराज में सबमिट किया है एवं मानदेय की धनराशि उन्हे प्राप्त नहीं हुई है ऐसे प्रशिक्षु 02 दिवस (कार्य दिवस में) उपस्थित होना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। यह कार्यवाही निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत ही मान्य है। यह जानकारी क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अपराजिता सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।