उत्तर प्रदेशप्रयागराज
मिलान पत्र एवं प्राधिकार पत्र आहरण वितरण अधिकारी द्वारा डीडीओ पोर्टल से, कोषाधिकारी द्वारा ट्रेजरी एडमिन लॉगिन से तथा अभिदाता द्वारा कोषवाणी से किया जा सकता है डाउनलोड

प्रयागराज : महालेखाकार (ले0 एवं हक0) कार्यालय द्वारा उ0प्र0 सरकार के शासनादेश के अन्तर्गत माह फरवरी-2025 से सेवानिवृत्त होने वाले अभिदाताओं के मिलान पत्रों एवं प्राधिकार पत्रों का भौतिक प्रेषण स्थगित कर दिया गया है तथा उक्त मिलान पत्र एवं प्राधिकार पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही प्रेषित किए जा रहे है, जिसे आहरण वितरण अधिकारी द्वारा डीडीओ पोर्टल से, कोषाधिकारी द्वारा ट्रेजरी एडमिन लॉगिन से तथा अभिदाता द्वारा कोषवाणी से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त को डाउनलोड करने की प्रक्रिया कार्यालय महालेखाकार की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। यह जानकारी वरिष्ठ उप महालेखाकार/निधि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।