निगोहा में कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दी

निगोहां।संवाददाता
निगोहां के हरिकुंवर खेडा गांव में एक युवक ने छत में लगे कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारीजनों ने शव लटकता देख पुलिस को सूचना को दी पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों और परिवारीजनों की माने तो म्रतक कर्जे से बहुत परेशान रहता था।
हरिकुंवर खेडा गांव निवासी प्रदीप रावत 30 अपनी पत्नी सरिता और एक बेटा प्रीतम 11 व बेटी सेजल 6 के साथ रहकर लकड़ी कटान व मजदूरी पर परिवार चालता था।
म्रतक की पत्नी सरिता ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे उसका पति सोकर उठा और घर के बाहर टहलते हुए परचून की दुकान गया जहां से वापस आने के बाद वह छत पर चला गया कुछ देर बाद पति के नीचे नही आने पर पत्नी ने ऊपर जाकर देखा तो दंग रह गई उसका पति गमछे के फंदे से पंखे के हुक से लटका हुआ था।जिसके बाद पत्नी ने परिवार के अलग रह रहे भाई कुलदीप को सूचना दी पहुंचे कुलदीप ने निगोहां पुलिस को सूचना दी।पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों और परिवारीजनों की माने तो म्रतक कर्जे से बहुत परेशान रहता था। मृतक के पिता राम बाबू, माता रामादेवी व भाई कुलदीप अलग घर बनाकर रह रहे थे। भाई ने बताया कि कर्जे से परेशान था। प्रदीप ने दो दिन पहले ही अपना डाला बेंच दिया था। वह कर्जे से काफी परेशान रहता था।