अखाड़ो की बैठक में एकजुटता दिखी भुमि आवंटन

प्रयागराज 18 नवंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ 2025 के लिए जहां भूमि आवंटन को लेकर अखाड़ो के बीच मतभेद था तो वही सोमवार को बड़ा उदासीन अखाड़े में सभी अखाड़े के संत व प्रतिनिधि पहुंचे थे और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी व बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत दुर्गादास जी महाराज महंत यमुनापुरी महाराज समेत कई साधु और संत तथा सहायक मेलाधिकारी दयानंद अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी बैठक में शामिल हुए और सभी अखाड़े भूमि आवंटन के मुद्दे पर एक जुटता दिखाई । साधु संतों का कहना था कि एक घर में मतभेद हो सकता है मगर हम सब साधु संत हैं और जमीन आवंटन के मुद्दे पर एकमत है और प्रशासन ने हमारी बातें मान ली है तथा हमें भूमि बढ़ा कर दी जा रही है। वही मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि साधु संतों को जमीन दिखाई जा रही है उसके बाद उन्हें भूमि आवंटित कर दी जाएगी और सभी अखाड़े एक साथ है।