उत्कर्ष फाऊंडेशन ने पत्रकारों को किया सम्मानित

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इटियाथोक कस्बा स्थित समाजसेवी राजेश दूबे के आवास पर आयोजित उत्कर्ष फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया। उत्कर्ष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. रामानंद तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता को पत्रकार की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया। प्रशासक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकार गंभीर मुद्दों पर दबे-कुचले लोगों की आवाज बनते हैं। उन्होंने बिना डरे खबरें प्रकाशित करने वाले पत्रकारों की सराहना की।कार्यक्रम में पत्रकारों को डायरी, कलम और अंग वस्त्र भेंट किए गए। चतुर्वेदी ने पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार बिना वेतन के दिन-रात कवरेज करते हैं। समारोह में संस्था के अध्यक्ष विजय शुक्ला उर्फ बब्लू शुक्ला, संरक्षक राजेश ओझा, सक्रिय सदस्य कपिलेश्वर, अजय राठौर और हरीश तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राजेश दूबे ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया।