अयोध्याउत्तर प्रदेश

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर होगा विविध कार्यक्रम

बालजी दैनिक
अयोध्या l शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक 18 दिसम्बर 2024 से दिनांक 25 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मध्य अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता (अधिकतम 1000 शब्द सीमा के अन्तर्गत) का आयोजन कराया जाय, स्नातक एवं परास्नातक के छात्र छात्राओं के मध्य अटल जी एवं सुशासन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाय, युवा छात्र छात्राओं के मध्य भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाय। जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को क्रमशः रूपये 5000, रूपये 3000 एवं रूपये 2500 की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। जनपद स्तरीय एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को क्रमशः रूपये 5000, रुपये 3000 एवं रुपये 2500 की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं उच्च शिक्षा विभाग के जनपद स्तरीय नामित नोडल अधिकारी द्वारा सभी इंटर कालेजों एवं सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्रतियोगिता में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया जाय। जनपद स्तरीय तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 18 दिसम्बर से दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के मध्य सम्पन्न कराया जाय। उक्त कार्यक्रम हेतु जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक समन्वयक तथा उच्च शिक्षा विभाग के जनपद स्तरीय नामित नोडल अधिकारी सह-समन्वयक होंगे। जनपद स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल नामित किया गया है। जनपद में दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को जिले के मा0 जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्वान्ह 10ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे के मध्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में लोक भवन के सभागार में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीम/सजीव प्रसारण हेतु व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम में उक्त तीनों जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मा0 जनप्रतिनिधिगण के माध्यम से पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कराया जायेगा तथा जनपद स्तरीय एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं द्वारा भी काव्य पाठ प्रस्तुत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button