ग्राम विकास अधिकारी संघ ने एडीओ पंचायत संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

लखनऊ: गुरुवार को राजधानी लखनऊ के विकासखण्ड गोसाईगंज के बीडीओ कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया ।
एडीओ पंचायत संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला का ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम बहादुर शर्मा की अगुवाई में संघ के पदाधिकारियों और बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव की मौजूदगी में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला को फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
ज्ञात हो कि पंचायती राज निदेशालय लोहिया भवन, लखनऊ में 27 अप्रैल 2025 को नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से पहुँचे एडीओ पंचायत ने भाग लिया और सहायक विकास अधिकारी पंचायत सेवा संघ उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्रान्तीय अध्यक्ष के रूप में कमल किशोर शुक्ल और प्रान्तीय महामंत्री के रूप में संजय सिंह को निर्विरोध चुना गया और शशांक सक्सेना मंत्री, सतीश चतुर्वेदी संगठन मंत्री, हंशराज संप्रेक्षक, देवेश कन्हैया संयुक्त मंत्री, अशोक कुमार यादव उपाध्यक्ष, आशुतोष मिश्र उपाध्यक्ष, आनन्द मोहन उपाध्यक्ष, नितिन जैन उपाध्यक्ष, सीताराम उपाध्यक्ष, एंव शांति शरण सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया था ।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम बहादुर शर्मा ,जनपद प्रतिनिधि रवि पाण्डेय, महामंत्री प्रशांत सक्सेना , नरेंद्र यादव, संतोष गिरी, दीपक सिंह, भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह,और समस्त कार्यालय स्टॉफ की मौजूदगी रही ।