मोहनलालगंज कोतवाली में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक, ग्रामीणों को किया गया जागरूक……

मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को ग्राम सुरक्षा समिति के पुनर्गठन के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसीपी रजनीश वर्मा ने की, वहीं कोतवाली प्रभारी दिलेश सिंह और प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और ग्रामीणों को अपराध से सतर्क रहने तथा पुलिस को समय पर सूचना देने की अपील की गई।एसीपी रजनीश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध रोकने के लिए पुलिस और जनता के बीच समन्वय जरूरी है। उन्होंने बताया कि ग्राम सुरक्षा समिति के माध्यम से ग्रामीणों को एक मजबूत मंच मिलेगा जिससे वे स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा सकें।उन्होंने कहा कि पुलिस ग्रामीणों के साथ हर संभव सहयोग करेगी और जागरूकता से ही अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।इस मौके पर मोहनलालगंज कस्बे के व्यापारी व दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।