प्रधान द्वारा पंचायत में कराए गए अवैध कार्यों की शिकायत, कार्रवाई के लिए ग्रामीणों ने लगाई गुहार…

मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के जमालपुर ददुरी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ के माध्यम से उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।शिकायतकर्ता भानु प्रताप, आकीन अली, तथा अन्य ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार, ग्राम प्रधान द्वारा व्यक्तिगत उपयोग के लिए ग्राम पंचायत में एक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है। इस निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए ग्रामीणों ने पहले भी एपीओ उदय राज शर्मा से शिकायत की थी, परंतु कई महीनों के बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा सरकारी नाली की दीवार को बालू एवं ईंट से बंद कर दिया गया है। यह कार्य दो महीने पहले हुआ था, जिसकी शिकायत पीडब्ल्यू विभाग के साथ-साथ विकास खंड अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों से की गई थी। लेकिन आज तक कोई निरीक्षण रिपोर्ट या कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमाने ढंग से हो रहे कार्यों के चलते गांव की मूलभूत संरचनाओं को नुकसान पहुंच रहा है।शिकायतकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि उनके प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम पंचायत में पारदर्शिता एवं विकास कार्यों की शुद्धता बनी रह सके।