कब होगी जातीय जन जनगणना समय बताये सरकार – विकास मौर्य

जातीय जन जनगणना की समय सीमा को लेकर महामहिम राष्ट्रपति संबोधित जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पूर्व कैबिनेट, मंत्री, बाबू सिंह कुशवाहा का जन्मदिन विजय दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया –जातीय जनगणना की मांग करोना काल से जन अधिकार पार्टी बड़े जोर शोर से उठती रही है l जिसका नेतृत्व व मार्गदर्शन जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री गरीबों, मजलूमों ,नौजवान साथियों के मसीहा जौनपुर से सपा सांसद माननीय बाबू सिंह कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में लगभग 75 सोमवार को लगातार ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी के माध्यम से भेज कर सभी पार्टियों का ध्यान आकर्षित किया जाता रहा l जिसका नतीजा यह रहा की विपक्ष की संपूर्ण पार्टियां जितनी जिनकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी रूपी जातिगत जनगणना की आवाज को बुलंद किया l जातीय जनगणना की बात जन अधिकार पार्टी शुरू से करती आ रही है और जब तक समाज के सभी वर्गों को उनके आबादी के हिसाब से हक हिस्सा अधिकार नहीं मिल जाता तब तक उठती रहेगी l 7 मई 2025 को जनपद अयोध्या में भी जन अधिकार पार्टी जिला इकाई की पूरी टीम विकास मौर्य जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया कि जातीय जनगणना करने की बात तो सरकार द्वारा मानी गई लेकिन कब से कराया जाएगा इसका भी समय भी बताया जाए l ज्ञापन देने वालों में विकास मौर्य आशीष मौर्य, तिलक राम प्रजापति, शिव दयाल यादव, विनय वर्मा हरिओम मौर्य के साथ दर्जनों साथी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।