ट्रैक्टर में लगे पंखे से कट कर महिला की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर में धान को ओसाते समय ट्रैक्टर में लगे पंखे में महिला की साड़ी फंसने से कट कर महिला की मौत हो गई परिजन जब तक पंखे को रोकते तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनो शव के पोस्टमार्टम कार्रवाई नहीं चाहते पुलिस को मामले की सूचना दे दी है घटना महमूदाबाद कोतवाली इलाके की है जहां परिवार दोपहर ग्राम सैदापुर निवासी पूर्व प्रधान प्रेमचंद की 38 वर्षीय पत्नी रामकली ट्रैक्टर में लगे पंखे में साड़ी फस गई और मौके पर ही कटकर उसकी मौत हो गई मृतक के पति प्रेमचंद ने बताया कि हम सभी परिजन पंखे से धन को ट्रैक्टर में लगे पंखे से आशा रहे थे इसी दौरान मेरी पत्नी रामकली पानी लेकर आई थी तभी उसकी साड़ी पंखे में फंस गई और वह खींचती चली गई इससे रामकली पंखे से कट कर गंभीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में हम लोगों से लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ऑन ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया पर जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है मृतक के पति का कहना है कि पोस्टमार्टम कार्रवाई नहीं करवाई तो अंतिम संस्कार पुलिस को सूचना दे