अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन

प्रयागराज ०८ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
नेहरु ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के सिविल लाइंस परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी थीम अभ्युदा अर्थात नारी के उत्कर्ष और उत्थान का प्रतीक है । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर संतोष गोइंदी जो एक समाज सेविका है ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि वंदना मिश्रा तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर रोहित रमेश जी रहे। कार्यक्रम में 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया । डॉ संतोष ने कहा कि नारी का अर्थ जिसका कोई दुश्मन नही होते है इसलिए नारी को हमेशा प्रेम और स्नेह पूर्वक रहना चाहिए । प्रो रोहित रमेश ने नारी के सम्मान और समानता की बात कही ।इस समारोह में आशा श्रीवास्तव सुमन दिवेदी डॉ मालविका राय, डाक्टर रंजना उपाध्याय ,डॉ चेतना पांडे, डॉक्टर आयुषी मिश्रा , गरिमा सिंहा, डॉ रैनी गुप्ता,डॉ छाया मालवीया तथा डॉ वन्दना रही। डॉ वंदना मिश्रा को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पिछले 20 साल से समाज सेविका के रुप में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मेंहोली मिलन समारोह हुआ जिसमें सभी महिलाएँ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी । इस कार्यक्रम का संचालन प्रिया मिश्रा ने किया ।कार्यक्रम में डॉ बी वी सिंह, कु हर्षिता शंकर, कीर्ति शंकर, अंजलि सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।