उत्तर प्रदेशसीतापुर
मिश्रीख सांसद का कार्यकर्ताओ ने मनाया 49 वां जन्मदिन।

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर/मिश्रीख लोकसभा सांसद अशोक रावत का मिश्रीख विधानसभा क्षेत्र की ब्लॉक गोंदलामऊ ब्लाक में मनाया गया 49 वा जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर व लड्डू वितरण कर मनाया गया।
बताते चले आशोक रावत चौथी बार सांसद है और सीतापुर जनपद में यही सीट भाजपा के खाते में आई थी।इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोंदलामऊ मुनीन्द्र अवस्थी,पूर्व गन्ना चेयरमैन यतीन्द्र अवस्थी,दिलीप मिश्रा,मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी,अखिलेश मिश्रा,राजेन्द्र सिंह,कौशलेन्द्र मौर्या,विपिन कुमार,विवेक सिंह समेत तमाम बीडीसी व प्रधान समेत संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।