भाजपा जिला कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता एवं संगठन चुनाव संबंधी कार्यशाला आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में प्रारंभिक सदस्यता पूर्ण होने पर व सक्रिय सदस्यता की क्रियाशीलता के साथ संगठन चुनाव को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इसी क्रम में जिले के संगठन चुनाव अधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष जालौन नागेंद्र गुप्ता जिला कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय पर आयोजित सक्रिय सदस्यता एवं संघटनात्मक चुनाव कार्यशाला का आयोजन किया गया सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला प्रभारी नीरज सिंह व संगठन चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इसके पश्चात अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश शुक्ला ने बताया कि हम सब कार्यकर्ताओं ने संगठन के निर्देश के अनुसार प्रारंभिक सदस्यता की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है और अब सक्रिय सदस्यों का सत्यापन किया जा रहा है निरंतर सीतापुर जिला इकाई संगठन के निर्देशों के अनुसार कार्यरत है । और आने वाले समय में पार्टी का जो भी निर्देश होगा जिले का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उस पर निष्पक्ष भाव से अपनी सेवादेगा।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि जिला संगठन चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने संगठन के चुनाव की आगामी क्रियाविधि के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने मंडल के कार्यकर्ताओं मोर्चों के पदाधिकारीयों व जिला पदाधिकारीयों से संवाद कर बूथ चुनाव प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा किया। और आगामी चुनावों पर भी प्रकाशडाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी नीरज सिंह द्वारा पार्टी के चुनाव निर्देशों के विषय में विस्तार से बताया एवं सभी पदाधिकारीयों से निष्पक्ष भाव से भाग लेकर संगठन के निर्देशों को पालन करने का आवाहन किया कार्यक्रम को सीतापुर सदर सीट के निवर्तमान सांसद व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सभापति राजेश वर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया उन्होंने अपने संबोधन में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले कभी पदाधिकारीयों से निष्पक्ष एवं निर्विवाद रूप से चुनाव संपन्न कराने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सदस्यता प्रमुख सुधाकर शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यशाला के उपरांत जिला संगठन चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में लोक-सभा वार पदाधिकारियो के साथ बैठक कर आगामी चुनाव प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया गया एवं सभी से इस प्रक्रिया में अनुशासन एवं पार्टी का निर्देशों के अनुसार कार्य करने का आवाहन भी किया गया कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान विधायक निर्मल वर्मा विधायक शशांक त्रिवेदी विधायक मनीष रावत पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गोदावरी मिश्रा पूर्व एमएलसी राकेश सिंह क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र नीरज वर्मा विश्राम सागर राठौर संजय मिश्रा नैमिष रतन तिवारी उदित बाजपेई रमेश भार्गव भंवर सिंह जितेंद्र मेहरोत्रा भंवर सिंह कंचन प्रभा पांडे जया सिंह श्वेतांशु बाजपेई अजय विश्वकर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।