आपका एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर । स्वदेश की रक्षा और उन्नति के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर देश के वीर अमर जवानों ने सरहद की रक्षा में अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। ऐसे तमाम देशभक्त अमर शहीद जवानों की शहादत की याद में और उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु दीपावली से पूर्व संध्या 5:30 बजे आपका एक दीया शहीदों के नाम का आयोजन किया गया। बताते चलें कि इस कार्यक्रम का आयोजन विगत छः वर्षों से लगातार संकल्प धारा फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन मंगला देवी आदर्श शिशु विद्या मंदिर महराजनगर पर आयोजित किया गया। इसमें पंकज एंड ब्रदर्स (राजाजीपुरम लखनऊ)व युवा जागरण समिति महराजनगर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने शामिल हो देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस कार्यक्रम में राजन त्रिपाठी, सोनू वैश्य, अम्बुज यादव, मो समी, नीरज जायसवाल, गोलू गुप्ता, अफफान सीतापुर , शैलेन्द्र गौतम, दिलेराम, रहमत अली, अफसर अंसारी, रंजीत रस्तोगी, लोग मौजूद रहे।