अयोध्याउत्तर प्रदेश
अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर,अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के परशुराम महिला महाविद्यालय तारुन के पास से मंगलवार को पुलिस टीम ने मैहंदीपुर जाना बाजार निवासी सोनू उर्फ गब्बर पुत्र सालिकराम अवैध 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण के बाद सक्षम न्यायालय भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तारुन हैदरगंज थाने में लगभग 9 मुकदमे पूर्व में दर्ज है। उसके द्वारा टावर की बैटरी चोरी से बेची गई थी जिसका उसके पास लगभग 430 रुपए नगद जमा तलाशी में बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 मुन्नीलाल चौधर,जितेन्द्र सिंह,हे0का0 अशोक कुमार यादव का0 विनोद कुमार शामिल रहे।