सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मृत्यु

बालजी दैनिक
जाना बाजार अयोध्या l सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में तीसरे दिन मौत हो गई। बुधवार की सुबह मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। महिलाएं पहाड़ी मार कर रोने लगी। लोगों ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बधाते हुए सांत्वना दिया ।
घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के रामवा कला तिवारी का पूरा की है। घटना के दिन 17 नवंबर को गांव निवासी मृतक जयप्रकाश तिवारी पुत्र राम प्रताप 35 वर्ष शहर से आ रहा था ।चौरे बाजार से बाइक से गांव आते समय गांव के पास ही रमवा कला के पास सड़क पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामबा कल ले जाया गया ।जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय अयोध्या भेज दिया। वहां भी हाल नाजुक देखते हुए चिकित्सक मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए भेजा। हालत अच्छी न होने पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने आवश्यक इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मंगलवार की रात मौत हो गई ।मृत्योपरानत शव का पंचनामा होने के उपरांत परिजन शव लेकर मंगलवार की भर में घर पहुंचे । जहां महिलाएं रोने बिलखने लगी । मृतक का अंतिम संस्कार गांव की बाग में किया गया। मृतक की पत्नी के अलावा पुत्री तनु तिवारी नव वर्ष पुत्र रुद्र प्रताप 5 वर्ष अपने पीछे छोड़ गया घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष हैदरगंज मोहम्मद अरशद से पूछने पर बताया गया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।